एपल अब अपनी बिना ड्राइवर वाली इलेक्ट्रिक ड्रीम कार खुद बनाएगी

कार के 2027 के बाद लॉन्चिंग की संभावना ।एप्पल की कार इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के बाद दुनिया की सबसे चर्चित दूसरी कार होगी।

<p>एपल अब अपनी बिना ड्राइवर वाली इलेक्ट्रिक ड्रीम कार खुद बनाएगी</p>

कैलिफोर्निया। मोबाइल टेक्नोलॉजी क्षेत्र की शीर्ष कंपनी एपल (Apple) अब ऑटोमोबाइल में उतरने जा रही है। इससे पहले कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW), हुंडई (Hyundai), निसान (Nissan), टोयोटा (Toyota) से इलेक्ट्रिक ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर संपर्क कर चुकी थी, लेकिन समझौते सहित अन्य प्रक्रिया में देरी की वजह से कंपनी ने खुद कार विकसित करने का निर्णय ले लिया है। एपल की बिना ड्राइवर वाली ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक कार (driverless electric car) टेस्ला (Tesla) के बाद दुनिया की सबसे चर्चित दूसरी कार होगी, जो कई अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगी। इसकी लॉन्चिंग 2027 के बाद होने की संभावना है।

छह साल से चर्चा में –
करीब 6 साल से एपल बिना ड्राइवर वाली ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक कार को लेकर चर्चा में है। कंपनी अन्य ऑटोमोबाइल पार्ट निर्माताओं से समझौते के तहत कई प्रक्रियाओं से गुजर चुकी है। हाल ही दो पूर्व मर्सिडीज इंजीनियरों को वाहनों के बड़े पैमाने पर उत्पादन, स्टीयरिंग, डायनैमिक्स, सॉफ्टवेयर और परियोजना प्रबंधन के लिए नियुक्त किया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.