70 किमी का जबरदस्त माइलेज देंगे ये स्कूटर्स, न लाइसेंस का झंझट न रजिस्ट्रेशन की जरूरत
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एम्पेयर व्हीकल्स (Ampere Vehicles) ने भारत में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन ही नजर आने वाले हैं, जिसको देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर ज्यादा जोर दे रही हैं। आइए जानते हैं कैसे हैं ये स्कूटर और कैसे हैं इनके फीचर्स। पावर की बात की जाए तो इन दोनों स्कूटर्स में लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इन स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा है, जिसके लिए ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। इन दोनों स्कूटर में 250 डब्ल्यू की ब्रशलेस डीसी मोटर है, जिसको 48 वोल्ट की लिथियम ऑयल बैटरी से पावर मिलती है। इस स्कूटर पर 100-120 किलो तक वजन आसानी से ले जाया जा सकता है। इस कंपनी का प्लांट कोयंबटूर में लगा हुआ है और वहीं पर स्कूटर्स का निर्माण किया जा रहा है।