फिटनेस के साथ कारों के भी दीवाने हैं अक्षय कुमार, घर पर लगा रखा है इन अनोखी कारों का ताता

बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लग्जरी कारों का खासा शौक है, जिसके चलते उन्होंने दुनिया की बेहतरीन कारें खरीदी हुई हैं।

<p>फिटनेस के साथ कारों के भी दीवाने हैं अक्षय कुमार, घर पर लगा रखा है इन अनोखी कारों का ताता</p>

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को एक्टिंग के अलावा फिटनेस और स्टंट का काफी शौक है और वो अक्सर फिल्मों के अलावा अन्य जगहों पर ये करते हुए भी नजर आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खिलाड़ी कुमार को इन सब के अलावा लग्जरी कारों का भी खासा शौक है। आइए जानते हैं अक्षय कुमार के पास कौन-कौन सी कारें मौजूद हैं।

रोल्स रॉयस फेंटम (Rolls-Royce Phantom)
अक्षय कुमार के पास रोल्स रॉयस फेंटम है, जिसमें 6.8 लीटर का वी-12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 453 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 5 सीटर वाली ये कार 9.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर (Bentley Continental Flying Spur)
बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर 6.0 लीटर का वी-8 इंजन दिया गया है जो कि 616 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 सीटर वाली ये कार 12.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.41 करोड़ रुपये है।

होंडा सीआर-वी (Honda CR-V)
होंडा सीआर-वी में 2354 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 187.4 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 5 सीटर वाली ये कार 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 21.09 लाख रुपये है।

पोर्श कायेन (Porsche Cayenne)
पोर्श कायेन में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.04 करोड़ रुपये है। 4.8 लीटर का वी8 टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 500 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें- अंदर से महल जैसी दिखती है नई BMW 8 Series, रेसिंग के मामले में भी नहीं है कोई मुकाबला

रेंज रोवर वोग (Range Rover Vogue)
रेंज रोवर वोग में 5 लीटर का वी-8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 544 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.75 करोड़ रुपये है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.