औरैया

Janmashtami Special : दही हांडी प्रतियोगिता में कान्हा के कान्हाओं ने मचाई धूम

3 Photos
Published: September 03, 2018 11:49:17 am
1/3

बच्चों में जन्माष्टमी को लेकर बहूत ही उत्सुकता रहती है। खासकर बच्चों को इस मौके पर घर में और स्कूल में झांकी सजाने का भी आनन्द मिलता है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सभी विद्यालयों में बच्चों को कृष्ण और राधा के रूप में देख बहुत मनमोहक लगता है।

2/3

जन्मोत्सव का आयोजन

जो हमारे हिंदू धर्म की संस्कृति को बताता है। स्कूल के अलावा जनपद के मंदिरों में भी बड़ी धूमधाम से जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या बीरावाला दुबे ने कहा की स्कूल में सांस्कृतिक आयोजन से बच्चों की प्रतिभा का निखार होता है।

3/3

विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा

कान्हा के वाल रूपों के प्रदर्शन के वाद स्कूल के मैदान में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के चार हाउस टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में क्रमशा ब्लू हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस ने स्थान पाया। वहीं कान्हा ड्रेस प्रदर्शन में क्रमश: यस दुबे, आर्यन शुक्ला, प्रारब्ध शंकर, श्रेयस शुक्ला आदि को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.