इस फैसले पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- निर्णय तुरंत वापस ले सरकार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

<p>इस फैसले पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- निर्णय तुरंत वापस ले सरकार</p>
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने कहा कि सरकारी सेवकों के डीए पर पाबंदी का फैसला सरकार तुरंत वापस ले। उन्होंने कहा कि एक तरफ बिना अवकाश लिए अधिकारी-कर्मचारी लोग अपनी जान पर खेलकर सामान्य दिनों से कई गुना काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार उन्हें हतोत्साहित कर रही है। पेंशन पर निर्भर रहनेवाले बुजुर्गों के लिए तो ये और भी घातक निर्णय है।
इससे पहले सपा प्रमुख ने एक और बयान में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रशंसित मॉडल कामयाब नहीं हो रहे हैं। कोरोना संकट के समय सरकार को मजदूरों और गरीबों के इलाज, भोजन और आवास की व्यवस्था करनी चाहिए। सुध लेने के बजाय उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। सपा प्रमुख ने कहा कि जहां जनता कोरोना को हराने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं भाजपा सरकारें ईमानदारी से काम करने के बजाय राजनीति करने से बाज नहीं आ रही हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.