एशिया

तुर्की: अवैध प्रवासियों को लेकर जा रहा ट्रक खाई में गिरा, 22 की मौत

अभी मरने वालों की राष्ट्रीयता का पता नहीं चल पाया है

नई दिल्लीOct 15, 2018 / 11:20 am

Saif Ur Rehman

तुर्की: अवैध प्रवासियों को लेकर जा रहा ट्रक खाई में गिरा, 22 की मौत

इस्तांबुल। पश्चिमी तुर्की में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां अवैध प्रवासियों को लेकर जा रहा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल हैं। इस दुर्घटना में 13 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।
अमरीका: पांच माह की बच्ची को जोर-जोर से हिलाने से हुई मौत, पिता गिरफ्तार

#MeToo: जब महिला नहीं पुरुषों के साथ हुई ज्यादती, सैफ अली खान-अध्ययन सुमन समेत कई लोगों का ऐसे छलका दर्द
खाई में जा गिरा ट्रक
खबरों के मुताबिक, रविवार को आव्रजकों से भरा वाहन इजमीर क्षेत्र में राजमार्ग से तटवर्ती इलाकों की तरफ से जा रहा था। तभी वाहन कई मीटर नीचे जा कर एक खाई में गिर गया। घटना के बाद आपात सेवा के लिए कर्मचारी पहुंचे। घटनास्थल से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। अभी मरने वालों की राष्ट्रीयता का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार शुरूआती जांच में सामने आया है कि ट्रक के सामने आचानक एक कार आ गई थी जिसके बाद यह बड़ा हादसा हो गया। कहा जा रहा है कि वहां से सभी प्रवासी नौका के जरिए यूनान के समोस द्वीप जाने वाले थे। बता दें कि मध्य पूर्व, एशिया और अफ्रीका के कई अशांत देशों से आव्रजक तुर्की के जरिए यूरोप में नयी जिंदगी की शुरुआत के लिए जाते हैं। पिछले कुछ सालों में हजारों प्रवासियों ने तुर्की के तटों से सुमंद्र में प्रवेश किया है। ग्रीस यूरोपीय संघ का सदस्य है। 2016 में यूरोपीय संघ के साथ एक समझौते ने अवैध प्रवासियों को तुर्की वापस भेज दिया गया था। जिससे कुछ हद तक अवैध प्रवासियों को सीमा में घुसने से रोका गया । लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग है जो सीमा पार कर यूरोप में आ रहे हैं।

Home / world / Asia / तुर्की: अवैध प्रवासियों को लेकर जा रहा ट्रक खाई में गिरा, 22 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.