एशिया

सीरिया और तुर्की आमने-सामने, मारे गए कई पाकिस्तानी लड़के

Highlights-
-सारे लड़ाके सीरियाई सरकार की तरफ से जंग लड़ रहे थे
-तुर्की ने सीरियाई सरकार से लड़ने के लिए हज़ारों सैनिक वहां भेजे हैं

Mar 08, 2020 / 02:10 pm

Ruchi Sharma

पाकिस्तान

दमिश्क. इदलिब प्रांत में तुर्की और सीरिया की सेनाएं आमने सामने हैं। दोनों के बीच बढ़ता तनाव अब पाकिस्तान में भी पहुंच गया है। तुर्की के हमले में पाकिस्तान के भी 50 लड़ाकों की मौत हो गई है। जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये सारे लड़ाके सीरियाई सरकार की तरफ से जंग लड़ रहे थे। पिछले महीने तुर्की ने सीरियाई सरकार से लड़ने के लिए हज़ारों सैनिक वहां भेजे हैं। हालांकि अभी पाकिस्तान की तरफ से किसी सरकारी सूत्र ने इन मौतों की पुष्टि नहीं की है। कहा जा रहा है कि मारे गए पाकिस्तानी लड़ाके लीवा ज़ैनबियून संगठन के थे। इस संगठन में पाकिस्तान के सारे शिया समर्थक हैं। सूत्रों के मुताबिक इस संगठन को ईरान के रेवूल्युशनरी गार्ड ने खड़ा किया है और यहीं से इन्हें ट्रेनिंग भी मिलती है।
जानकारी के मुताबिक सालों से सीरिया के इदलिब शहर पर कई संगठनों ने अपना कब्ज़ा किया है, जिसमें अल कायदा और हयात तहरीर अल-शामिल है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक इदलिब में इन दो संगठनों के करीब 12-15 हज़ार लड़ाके हैं। इसके अलावा इस्लामिक स्टेट (IS) के भी सैकड़ों आतंकी सरकार के खिलाफ जंग कर रहे हैं. इदलिब में संघर्ष के बाद लाखों लोग अपने घरों को छोड़ चुके हैं। इस दौरान तुर्की के कई सैनिक भी मारे गए हैं।

Home / world / Asia / सीरिया और तुर्की आमने-सामने, मारे गए कई पाकिस्तानी लड़के

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.