भारत से पोल्ट्री वस्तुओं का आयात नहीं करेगा नेपाल

– बर्ड फ्लू के चलते लगाई पोल्ट्री वस्तुओं पर रोक ।- नेपाल-भारत सीमा पर पोल्ट्री वस्तुओं के खुले व्यापार को रोकने का आग्रह ।

<p>भारत से पोल्ट्री वस्तुओं का आयात नहीं करेगा नेपाल</p>

काठमांडू। नेपाल ने भारत से सभी प्रकार के पोल्ट्री वस्तुओं के आयत को बंद करने का फैसला किया है। भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के प्रकोप की सूचना के बाद नेपाल ने यह कदम उठाया है। अधिकारियों ने कहा कि यह प्रतिबंध गुरुवार से लागू हुआ है। नेपाल के कृषि और पशुधन विकास मंत्रालय ने अपने सभी कार्यालयों को भारत से पोल्ट्री वस्तुओं के आयात को रोक लगाने का निर्देश दिया है, जो हिमालयी देश के कई अरब रुपये का पोल्ट्री उद्योग का प्राथमिक बाजार है।

मंत्रालय ने सभी स्थानीय कार्यालयों और क्वारंटीन चेकपोस्टों को सतर्क रहने और पोल्ट्री वस्तुओं के आयात को रोकने के निर्देश दिए हैं। इसने स्थानीय अधिकारियों से नेपाल-भारत सीमा के करीब पोल्ट्री वस्तुओं के खुले व्यापार को रोकने का भी आग्रह किया।

नेपाल सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “नेपाल और भारत के बीच इस आपातकालीन समय में सभी व्यापारिक वस्तुओं के आयात और निर्यात की जांच करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि देश एक लंबी खुली सीमा साझा करते हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच के लिए अधिकारियों को तैनात करना संभव नहीं है।”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.