टोक्यो। जापानी शोधकर्ताओं ने एक खोज में पाया है कि कोविड-19 नौ घंटे तक मानव त्वचा पर बना रहता है। ऐसे में महामारी से निपटने के लिए लगातार हाथ धोना मुख्य आवश्यकताओं में से एक है। इस माह एक जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर तुलनात्मक रूप से फ्लू के कारण बनने वाले पैथोजंस करीब 1.8 घंटे तक मानव त्वचा पर बने रहते हैं।
Imran Khan ने किया पलटवार, कहा- जिया उल हक के जूते पॉलिश कर यहां तक पहुंचे नवाज शरीफ
इसमें पाया गया है कि "एसएआरएस-सीओवी-2 के नौ घंटे जीवित रहने पर मानव त्वचा पर संपर्क का जोखिम बढ़ सकता है। शोध दल ने मृत्यु के एक दिन बाद,शव परीक्षण नमूनों से एकत्रित त्वचा का परीक्षण किया।
24 घंटे में अब तक 1033 मौतें हुईं
ये शोध इन्फेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित हुआ है। देश और दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है। भारत में बीते 24 घंटों में कोविड—19 के 61,871 नए मामले सामने आ चुके हैं। इससे अब तक 1033 मौतें हुई हैं। यहां पर कुल 74,94,552 मामले सामने आए हैं। वहीं करीब 7,83,311 सक्रिय मामले सामने आए हैं अब तक।
Pakistan: लाहौर में एक बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक
कोरोना के 62,212 नए मामले सामने आए
बता दें कि शनिवार के मुकाबले नए मामलों का आंकड़ा कम हुआ है। शनिवार के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 62,212 नए मामले सामने आए। इस दौरान 837 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कुल 65,32,681 मामलों में से 7,95,087 सक्रिय, 65,24,596 ठीक हो चुके हैं। इसमें से 1,12,998 मौतें शामिल हैं।