China का बदला सुर, कहा- मिलकर Trade deal को लागू करने के लिए काम करना चाहिए

Highlights

चीन (China) का कहना है कि अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) लगातार चीन पर कार्रवाई को लेकर बयान दे रहे हैं।
जनवरी में हस्ताक्षर किए गए समझौते को समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं ट्रंप।

<p>अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग।</p>
बीजिंग। चीन (China) के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि चीन और संयुक्त राज्य अमरीका को व्यापार सौदे को लागू करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। चीन का कहना है कि अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है। गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन पर कार्रवाई को लेकर बयान दे रहे हैं। सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा था कि वह जनवरी में हस्ताक्षर किए गए समझौते को समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं।
चीन-अमरीकी चरण एक व्यापार सौदा चीन,अमरीका और दुनिया के हितों को पूरा करता है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि दोनों पक्षों को समानता और आपसी सम्मान के सिद्धांत पर अमल करने के लिए एक साथ काम करना चाहिए।
चीन ने मंगलवार को अमरीकी उत्पादों की एक नई सूची जारी की है। इसे अतिरिक्त शुल्कों के दूसरे दौर से छूट दी जाएगी। इस बीच,अमरीकी राष्ट्रपति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन अमरीका के साथ व्यापार समझौते को फिर से शुरू करने की मांग कर रहा है, लेकिन वह ऐसा करने में दिलचस्पी नहीं रखता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.