अमरीका ने अलकायदा के शीर्ष आतंकी अब्दुल हामिद अल मातर को ड्रोन हमले में मार गिराया

पेंटागन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सीरिया में अमरीकी ड्रोन हमले में अलकायदा का एक शीर्ष आतंकी मारा गया है। अमरीकी सेना के सेंट्रल कमान के प्रवक्ता मेजर जॉन रिग्सबी ने कहा कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक अमरीकी हवाई हमले में अलकायदा के शीर्ष आतंकी अब्दुल हामिद अल मातर की मौत हो गई।
 

नई दिल्ली।
अमरीका ने अपना बदला लेते हुए ड्रोन हमले में अलकायदा के शीर्ष आतंकी अब्दुल हामिद अल मातर को मार गिराया है। अमरीकी रक्षा एजेंसी पेंटागन के मुताबिक, इस बेहद गोपनीय ऑपरेशन को सीरिया में अंजाम दिया गया।
पेंटागन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सीरिया में अमरीकी ड्रोन हमले में अलकायदा का एक शीर्ष आतंकी मारा गया है। अमरीकी सेना के सेंट्रल कमान के प्रवक्ता मेजर जॉन रिग्सबी ने कहा कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक अमरीकी हवाई हमले में अलकायदा के शीर्ष आतंकी अब्दुल हामिद अल मातर की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
-

बांग्लादेश में इस्लाम का राष्ट्रीय धर्म का दर्जा खत्म करने की तैयारी, कट्टरपंथियों ने दी हसीना सरकार को चेतावनी

यह हमला दक्षिणी सीरिया में अमरीकी चौकी पर हमले के दो दिन बाद हुआ है। हालांकि, रिग्सबी ने यह नहीं बताया कि क्या जवाबी कार्रवाई में अमरीकी ड्रोन हमला किया गया है।

रिग्सबी ने कहा, उत्तर पश्चिमी सीरिया में शुक्रवार को एक अमरीकी हवाई हमले में अलकायदा के शीर्ष आतंकी अब्दुल हमीद अल मातर की मौत हो गई। इसके लिए एमक्यू-9 विमान का उपयोग किया गया। इस हमले में किसी आम नागरिक की जान नहीं गई है। अलकायदा अब भी अमरीका और उसके सहयोगियों के लिए खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें
-

रूस में सामने आया कोरोना के डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक वेरिएंट, बीते 24 घंटे में 1028 की मौत

उन्होंने बताया कि अलकायदा सीरिया को पुनर्निर्माण, बाहरी सहयोगियों के साथ समन्वय करने और बाहरी अभियानों की योजना बनाने के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में उपयोग करता है। अलकायदा सीरिया को सीरिया, इराक और उससे आगे तक पहुंचने वाले खतरों के लिए एक आधार के रूप में भी उपयोग करता है।
बयान में कहा गया है कि अमरीका अलकायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों के सदस्यों को निशाना बनाना जारी रखेगा जो अमरीकी मातृभूमि को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.