अमरीकी चुनाव में भारतीय नारों की गूंज, ‘हमारा नेता कैसा हो, जो बिडेन जैसा हो’ के लग रहे हैं नारे

HIGHLIGHTS

US Election 2020 Campaign: अमरीका के चुनाव में ‘ट्रंप हटाओ, अमरीका बचाओ’, जैस भारतीय नारे ( Slogans in Hindi ) लगाए जा रहे हैं।
अमरीकी चुनाव में भारतीय समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिए जो बिडेन की रैली में इस तरह से 14 भारतीय भाषाओं में नारे लगाए जा रहे हैं।

<p>Indian Slogans Soughted In US Election 2020 Campaign, &#8216;America ka neta kaisa ho joe biden jaisa ho’</p>

वाशिंगटन। अमरीका में आगामी 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव ( US Presidential Election 2020 ) होने वाले हैं और उससे पहले दोनों ही मुख्य प्रतिद्वंदियों की ओर से जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। संभवत: ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारतीय चुनावी नारों ( Slogans In Indian Languages ) का शोर अमरीका के चुनावी प्रचार अभियान ( Election Campaign ) में चारों ओर सुनाई दे रहा है।

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार जो बिडेन अभी काफी आगे नजर आ रहे हैं और उनके चुनाव प्रचार में ट्रंप के खिलाफ जमकर ठेठ भारतीय नारों की आवाज बुलंद की जा रही है। जो बिडेन के चुनाव प्रचार में ‘हमारा नेता कैसा हो, जो बिडेन जैसा हो’, ‘ट्रंप हटाओ, अमरीका बचाओ’ जैसे हिन्दी के नारे लगाए जा रहे हैं।

President Trump दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में नहीं होंगे शामिल, कहा- वर्चुअल बहस में नहीं लूंगा हिस्सा

अमरीकी चुनाव में भारतीय समुदाय के मतदाताओं ( Indian Community Voters ) को लुभाने के लिए इस तरह के तमाम कोशिशें की जा रही है। बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने हिन्दी समेत 14 भाषाओं में इसी तरह का प्रचार अभियान शुरू किया है।

जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति पद के लिए नामित कमला हैरिस को समर्थन देने का अनुरोध करने के लिए सिलिकॉन वैली स्थित एक भारतीय-अमरीकी दंपत्ति ने हिंदी में एक डिजिटल ग्राफिक्स अभियान शुरू किया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7wspd2

बाइडेन के समर्थन में भारतीय भाषाओं में लगाए जा रहे हैं नारे

बता दें कि जैसे-जैसे चुनाव का समय करीब आता जा रहा है कि प्रचार अभियान भी जोर पकड़ता जा रहा है। अमरीका में भारतीय मतदाता कई सीटों के नतीजों को बदलने में सक्षम हैं। ऐसे में भारतीन मतदातओं को लुभाने के लिए भारतीय भाषाओं में प्रचार किया जा रहा है।

जो बिडेन के समर्थक अजय और विनीता भूटोरिया ने सोमवार को ‘ट्रंप हटाओ अमरीका बचाओ’ और ‘बाइडेन, हैरिस को जिताओ, अमरीका को आगे बढ़ाओ’ शीर्षक वाला प्रचार अभियान 14 भाषाओं में में जारी किया है। इससे पहले दक्षिण एशियाई समुदाय के लोगों को बिडेन के पक्ष में करने के लिए बॉलीवुड के दो वीडियो भी जारी किये थे।

ट्रंप-बिडेन के प्रसिडेंशियल डिबेट पर कड़ी प्रतिक्रिया, लोगों ने बताया इतिहास की सबसे खराब बहस

प्रचार अभियान में भारतीय नारे लगाए जा रहे हैं। टीवी एशिया पर म्यूजिक वीडियो ‘चले चलो, बाइडेन को वोट दो’ चल रहा है। 14 भारतीय भाषाओं में डिजिटल ग्राफिक्स के साथ प्रचार किया जा रहा है।आपको बता दें कि अमरीका के पेन्सिलवेनिया, विस्कांसिन, मिशिगन, मिनिसोटा के अलावा तीन दक्षिणी राज्य फ्लोरिडा, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलाइना और एरिजोना में भारी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं और चुनाव परिणाम को बदलने में सक्षम हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.