America में आखिरकार बदल गई सत्ता, जो बिडेन बने सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति, कमला हैरिस बनीं पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति

वाशिंगटन। अमरीका को आज (20 जनवरी 2020, बुधवार) उसका 46वां राष्ट्रपति और पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति मिल गया। डेमोक्रेटिक पार्टी से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस स्थानीय समयानुसार 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात के 10:30 बजे) शपथ ली। बिडेन को चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स कैपिटॉल बिल्डिंग (संसद भवन) के वेस्ट फ्रंट में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। बिडेन ने 127 साल पुराने अपने पारिवारिक बाइबल पर हाथ रखकर शपथ ली।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.