माफिया खान मुबारक की सम्पत्ति पर चला बुलडोजर

अंबेडकर नगर के हंसवर बाजार में उसके शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स पर चली जेसीबी।
फिलहाल उत्तर प्रदेश के हरदोर्इ जिले की जेल में बंद है माफिया खन मुबारक।
एसटीएफ ने 2017 में लखनऊ के पीजीआर्इ थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया था।

अंबेडकर नगर. यूपी सरकार बाहुबलियों, माफिया और अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है। इस क्रम में अंबेडकर नगर जिले में कुख्यात अपराधी माफिया खान मुबारक की सम्पत्तियों को भी प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। खान मुबारक से संबंधित 20 दुकानों का काॅम्पलेक्स पूरी तरह से नेस्त नाबूद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये के आसपास थी। खान मुबारक के खिलाफ सूबे के कई जिलों में कुल मिलाकर 35 मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं।

 

अंबेडकर नगर में खान मुबारक के जिस शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स पर जेसीबी चलाकर उसे जमींदोज किया गया है वह हंसवर बाजार में था। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पहले ही खान की तीन करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति जब्त कर ली गई। इसके अलावा खान की पत्नी रूबीना और उसके सहयोगी परवेज की 50 लाखरुपये की सम्पत्ति भी कुर्क की थी। फिलहाल दोनों फरार बताए जा रहे हैं। खान मुबारक फिलहाल हरदोई जेल में बंद है। उसे यूपी एसटीएफ ने जुलाई 2017 में भारी मात्रा में असलहों के सथ लखनऊ के पीजीआई थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.