स्पेशल ट्रेनें जो मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलूरू और सूरत के लिये चलेंगी, प्रयागराज से होकर जाएंगी, ये है डिटेल

रेलवे ट्रेनों के परिचालन को पटरी पर लाने के लिये कई सारी क्लोन और स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। 21 सितम्बर से भी रेलवे ने नई स्पेशल और क्लोन ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।

<p>Demand to stop trains and run daily express trains</p>

प्रयागराज. कोरोना काल में ठप पड़ी रेल सेवओं को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने की कवायद जारी है। रेलवे ने कई स्पेशल और कई क्लोन ट्रेनें चलाने का ऐलान कर दिया हैं गुरुवार से क्लोन व स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है। इनमें से आध दर्जन ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और छिवकी स्टेशनपर खड़ी होंगी। जो ट्रेनें शुरू हो रही हैं उनमें सात जोड़ी ट्रेनें प्रयागराज से होकर गुजरेंगी। नई दिल्ली, सिकंदराबाद, सूरत, अहमदाबाद और बेंगलूरू जैसे शहरों के लिये जाने वाली ये ट्रेनें छिवकी और प्रयागराज जंक्शन से जाएंगी।

 

जानकारी के मुताबिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-छपरा गोदान स्पेशल गुरुवा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार से शुरू होगा। इसके अलावा बलिया-नई दिल्ली, दानापुर-सिकंदराबाद, छपरा-सूरत और पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेनें 21 सितम्बर से चलेंगी। इनका ठहराव प्रयागराज जंक्शन पर होगा, जबकि दारापुर-बंगलूरू क्लोन स्पेशल प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेनों का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज और छिवकी के बीच के स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के समय को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन को भी प्रयागराज जंक्शन पर रोका जा सकता है। इसपर विचार चल रहा है।

 

ट्रेनें एक नजर में

01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान स्पेशल

ये ट्रेन 7 सितंबर से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी। सुबह 10.00 प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। यहां ट्रेन का स्टाॅपेज 20 मिनटका होगा।

01060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा स्पेशल

यह ट्रेन छपरा से गुरुवार, शनिवार, सोमवार को चलकर शाम 16.22 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी और 33 मिनट रुकेगी।

01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल

ये ट्रेन 18 सितंबर से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को चलकर सुबह 10.00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और 20 मिनट रुकेगी।

01056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल

20 सितंबर से बुधवार, शुक्रवार रविवार, मंगलवार को चलेगी। यह शाम के 14.22 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी और 33 मिटन ख़ड़ी होगी।

 

प्रयागराज से होकर चलेंगी ये क्लोन स्पेशल ट्रेनें
  • 04005 बलिया-दिल्ली मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को बलिया से दोपहर 14.10 बजे चलेगी।
  • 04006 दिल्ली-बलिया सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को शाम 18.00 बजे चलेगी।
  • 02787 सिकंदराबाद-दानापुर प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे सिकंदराबाद से चलेगी।
  • 02788 दानापुर-सिकंदराबाद प्रतिदिन सुबह 9.00 बजे दानापुर से चलेगी।
  • 09065 सूरत-छपरा सोमवार को सूरत से सुबह 8.30 बजे चलेगी।
  • 09066 छपरा-सूरत बुधवार को छपरा से सुबह 8.30 बजे चलेगी।
  • 09447 अहमदाबाद-पटना बुधवार को पटना से शाम 19.45 बजे चलेगी।
  • 09448 पटना-अहमदाबाद रविवार रात 22.30 बजे चलेगी।
प्रयागराज-छिवकी से चलने वाली क्लोन ट्रेनें
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.