संगम में अगर करना है स्नान तो अब श्रद्धालुओं को देना होगा प्रवेश शुल्क

बताया जा रहा है कि छावनी परिषद अपनी आय बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहा है। अब टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

<p>संगम में अगर करना है स्नान तो अब श्रद्धालुओं को देना होगा प्रवेश शुल्क</p>
प्रयागराज. प्रयागराज में अब संगम स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश शुल्क अदा करना पड़ेगा। छावनी परिषद बोर्ड बैठक में इस का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि छावनी परिषद अपनी आय बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहा है। अब टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
छावनी परिषद बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि, छावनी परिषद चार पहिया वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूलेगी। इसके लिए बैरियर लगाया जाएगा। बैरियर लगाने और शुल्क की वसूली के लिए छावनी परिषद ने शनिवार को टेंडर जारी किया है। इसके तहत प्रवेश शुल्क लेने के बाद श्रद्धालुओं को पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। और साथ में आए लोग संगम में मन भर स्नान कर सकेंगे।
छावनी परिषद बड़े हनुमान मंदिर और रामघाट चौराहे पर बैरियर लगाएगी। चार पहिया वाहनों में सवार लोग यहां प्रवेश शुल्क देने के बाद ही आगे जा पाएंगे। छावनी परिषद को उम्मीद है कि आगामी माघ मेले, स्नान के अन्य दिनों में इससे अच्छी आमदनी होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.