RPSC: अजमेर में होगी सहायक आचार्य ब्रॉड और सुपर स्पेशिलिटी संवीक्षा परीक्षा

आरपीएससी की सभी तैयारियां पूरी। अभ्यर्थियों को केंद्र पर एक घंटा पूर्व पहुंचने के अलावा मास्क पहनना जरूरी होगा।

<p>rpsc exam in ajmer</p>
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा-2020 की तैयारियों में जुटा है। आयोग के तत्वावधान में 11 से 14 अगस्त तक परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को केंद्र पर एक घंटा पूर्व पहुंचने के अलावा मास्क पहनना जरूरी होगा।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि सहायक आचार्य (ब्रॉड स्पेशलिटी) और सहायक आचार्य (सुपर स्पेशिलिटी) संवीक्षा परीक्षा-2020 का आयोजन 11 से 14 अगस्त तक अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को एक पासपोर्ट साइज फोटो और मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ ले जाना जरूरी होगा।
यूं चलेगी परीक्षा (तिथि और समय आयोग के अनुसार)
11 अगस्त (ब्रॉड स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-एनेस्थेलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, कम्यूनिटी मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, वर्नोलॉजी एंड लेप्रोसी, जनरल सर्जरी, आब्सेट्रेक्टिस एन्ड गाइनोकोलॉजी, रेडियोडाइग्नोसिस, रेडियोलॉजिकल फिजिक्स, रेडियोथेरेपी, ट्यूबरक्लोसिस एंड पलमेनेरी मेडिसन
दोपहर 2 से 5 बजे-बायोफिजिक्स, जनरल मेडिसन, माइक्रोबायलॉजी, न्यूक्लीयर मेडिसन, ऑफ्थेमॉलोजी, ऑर्थोपेडिक्स, फार्मोकॉलोजी, फिजिकल मेडिसन एंड रिहेबीलिटेशन और साइकेट्री
13 अगस्त (सुपर स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-कार्डियोलॉजी, कार्डियो वेस्क्यूलर एंड थोराइक सर्जरी, एंडोक्राइनोलॉजी, मेडिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी
दोपहर 2 से 5 बजे- मेडिकल ऑनकॉलोजी, नियोनेटॉलोजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी
14 अगस्त (सुपर स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, सर्जिकल ऑनकॉलोजी
सुबह से भिगो रही फुहारें, सड़कों पर बहा पानी

अजमेर. घनघोर घटाएं सोमवार सुबह से मेहरबान हैं। शहर में दोपहर तक रुक-रुकर फुहारों का दौर जारी है। कई जगह सड़कों और नालों में पानी बह गया है। बरसात के कारण मौसम खुशगवार बना हुआ है। शहर में सुबह 6.30 बजे तक 2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है।
घनघोर बादलों ने सुबह 4.30 बजे टपका-टपकी का दौर शुरू किया। कभी तेज बौछारें पड़ी तो कभी फुहारें का दौर जारी है। शहर के वैशाली नगर, पंचशील, माकड़वाली रोड,आगरा गेट, नसीराबाद रोड, धौलाभाटा, जयपुर रोड, आदर्श नगर, पुष्कर रोड और अन्य इलाकों में बरसात हुई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.