अजमेर

Corona effect- ट्रेनों में 15 अप्रेल के बाद के आरक्षण जारी

यात्रा तिथि तक नहीं चली रेलगाड़ी तो आरक्षण होगा रद्द

अजमेरApr 05, 2020 / 10:31 pm

baljeet singh

Corona effect- ट्रेनों में 15 अप्रेल के बाद के आरक्षण जारी

अजमेर. रेलवे की ओर से ट्रेनों का संचालन फिलहाल भले ही बंद हो लेकिन टिकट रिजर्वेशन सुविधा जारी है। इसके तहत यात्री अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तिथि और ट्रेन का आरक्षण करवा सकते हैं। यह अलग बात है कि जब तक ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं होता तब तक उस अवधि तक के आरक्षित टिकट स्वत: रद्द हो जाएंगे।
कोरोना वायरस की वजह से देश की सभी ट्रेनों का संचालन 22 मार्च से 14 अप्रेल तक निरस्त किया जा चुका है। रेलवे के तमाम स्टेशन और आरक्षण कार्यालय भी बंद कर दिए गए हैं। इसके तहत 14 अप्रेल तक रेलवे के टिकट बुक नहीं किए जा सकते। लेकिन 15 अप्रेल के बाद किसी भी गाड़ी का आरक्षण करवाया जा सकता है। हालांकि आरक्षण की यह सुविधा केवल ऑनलाइन उपलब्ध है।
चार माह पूर्व आरक्षण का है नियम
रेलवे में यात्रा तिथि से चार माह पूर्व टिकट आरक्षण का नियम है। यही वजह है कि लॉकडाउन अवधि के बाद की तिथियों के आरक्षण पर कोई रोक नहीं है। इसके तहत ऑनलाइन सुविधा से 15 अपे्रल और उसके आगे के टिकट आरक्षित कराए जा रहे हैं। हालांकि ट्रेनों का संचालन कब शुरू होगा फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया जा रहा। पंद्रह अप्रेल के बाद की यात्रा तिथि तक संबंधित ट्रेन नहीं चलने की स्थिति में यात्री का टिकट स्वत: रद्द हो जाएगा।
इनका कहना है
ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड की आेर से अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं। रेलवे नियमों के तहत लॉकडाउन अवधि के बाद के टिकट बुक हो रहे हैं। जब तक टे्रनों का संचालन शुरू नहीं होता तब तक के आरक्षित टिकट रद्द हो जाएंगे।
-महेश चंद जेवलिया, सीनयर डीसीएम, अजमेर रेल डिवीजन

Home / Ajmer / Corona effect- ट्रेनों में 15 अप्रेल के बाद के आरक्षण जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.