Recruitment: प्रधानाध्यापक के 83 पदों के लिए भरें फॉर्म

पद के ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू। 13 जुलाई तक मिलेगा अभ्यर्थियों को अवसर।

<p>rpsc online form</p>
अजमेर. कोरोना संक्रमण और मॉडिफाइड लॉकडाउन के बाद भर्तियों की प्रक्रिया भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका विद्यालय) के 83 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन सोमवार से भरने शुरू होंगे।
आयोग की सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका विद्यालय )भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन सोमवार से भरने शुरू होंगे। अभ्यर्थी 13 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए होगा। ओबीसी, एमबीसी और ईब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों के लिए शुल्क 250 रुपए, एससी/एसटी, नि:शक्तजन और 2.50 लाख से कम वार्षिक आय वाले आवेदकों को 150 रुपए शुल्क देना होगा। परीक्षा के तहत सामान्य अध्ययन और शिक्षा एवं शैक्षिक प्रशासन में सामान्य अध्ययन (जनरल अवेयरनेस)का पेपर होगा।
पदों का वर्गीकरण (आयोग के अनुसार)
सामान्य (अनारक्षित)-21, सामान्य महिला-6, विधवा-2अनसूचित जाति: सामान्य-11, सामान्य महिला-3, विधवा-1अनसूचित जनजाति : सामान्य-7, सामान्य महिला-2, विधवा-1ओबीसी: सामान्य-12, सामान्य महिला-4, विधवा-1एमबीसी: सामान्य-03, सामान्य महिला-1ईब्ल्यूएस: सामान्य-06, सामान्य महिला-2
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.