कोरोना में बंदर, श्वान और पक्षियों का भी रख रहे ध्यान

70 किलो दाना, 40 किलो बंदरों को खिलाए फल
नगर निगम की ओर से पक्षियों, श्वान एवं बंदरों को खिलाए जा रहे फल

<p>कोरोना में बंदर, श्वान और पक्षियों का भी रख रहे ध्यान</p>

अजमेर. शहर में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन जारी है। इसके तहत नगर निगम की ओर से श्वान, पक्षियों एवं बंदरों को फल खिलाए जा रहे है।
नगर निगम की ओर से अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सहयोग से शहर के डिग्गी बाजार, मदार गेट, श्रीनगर रोड, फ्रेजर रोड, नसीराबाद रोड, केसरगंज, पड़ाव, औद्योगिक क्षेत्र पर्बतपुरा और माखुपुरा सहित कई स्थानों पर तीन हजार रोटियां खिलाई गई। साथ ही नगर निगम की ओर से कांजी हाउस में 31 लावारिश पशुओं को पकडकऱ कांजी हाउस भेजा गया। इसी प्रकार बजरंगगढ़ चौराहा, शिवशंकर डेयरी के सामने, कैरिज ग्राउण्ड, बाबा रामदेव मंदिर, कालीचाट मंदिर कल्याणीपुरा एवं पुष्कर रोड स्थित सांझी छत पर 70 किलो अनाज के दाने पक्षियों के लिए डाले गए। पुष्कर घाटी में 40 किलो केले बंदरों को खिलाए गए। साथ ही नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न वार्डो एवं मुख्य मार्गो पर सोडियम हाईपोक्लोराइड का स्प्रे कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
#CORONAVIRUS : राहत की खबर: क्वॉरेंटाइन से दो हजार हुए मुक्त, लौटे अपने घर

यह भी पढ़ें
कोरोना के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों में मिलेगा साबुत पोषाहार
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.