अजमेर

रोग प्रतिरोधक क्षमता में आयुर्वेदिक काढ़ा कारगर

आयुर्वेदिक काढ़ा फायदेमंद

अजमेरJun 20, 2020 / 12:14 am

CP

रोग प्रतिरोधक क्षमता में आयुर्वेदिक काढ़ा कारगर

अजमेर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना आवश्यक है। आमजन के स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा फायदेमंद साबित हो रहा है। आयुर्वेद विभाग एवं अणुव्रत समिति अजमेर की ओर से आगरा गेट चंदन निवास औषधालय में काढ़ा वितरण किया गया। औषधालय के बाहर समिति की ओर से करीब 1000 लोगों को काढ़ा का वितरण किया गया। समिति अध्यक्ष मोनिका लोढ़ा ने मुख्य अतिथि वैद्य घनश्याम जोशी, मंत्री संजयराज छाजेड़ ने अंगवस्त्र एवं आचार्य महाप्रज्ञ का साहित्य भेंट किया। अध्यक्ष लोढ़ा ने कहा दुनिया में आज अणुबम की नहीं अणुव्रत की आवश्यकता है। ज्योति छाजेड़, श्वेता श्रीमाल, किशोर लोढ़ा, सायर, खुशबू, राकेश जैन, नवनीत जैन, देवांशु जैन, नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
आयुर्वेद विभाग अमृतधारा की गोलियों का भी रहा वितरण

आयुर्वेद विभाग की ओर से गर्मी के मौसम में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अमृतधारा की गो्लियों का भी वितरण किया जा रहा है। अमृतधारा की गोलियां गर्मी, उल्टी आदि में राहत प्रदान करती है।

Home / Ajmer / रोग प्रतिरोधक क्षमता में आयुर्वेदिक काढ़ा कारगर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.