तय समय सीमा में बदले जाएं खराब ट्रांसफ ार्मर: एमडी

अजमेर डिस्कॉम

<p>the-arbitrariness-of-the-electricity-company-poses-a-big-threat-to-the</p>
अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom के MDप्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने डिस्कॉम के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करें। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खराब transformer: ट्रांसफ ार्मर व अन्य उपकरण तय समय सीमा time limit में बदले Changजाएं। जीएसएस रखरखाव एवं लोड बैलेंसिंग आदि का भी विशेष ध्यान रखा जाए। अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने आज अभियंताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हमारा पहला काम उपभोक्ता तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना है। कहीं भी किसी तरह की तकनीकी खामी आती है तो हम इसे तुरन्त सुधारें। बारिश के समय में ट्रांसफ ार्मर एवं सीटीपीटी खराब होने के मामले बढ़ जाते हैं। दूरदराज के इलाकों में बड़ी परेशानी आ जाती है,ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। डिस्कॉम इन कामों को भी गंभीरता के साथ तय समय सीमा में निस्तारित करें। भाटी ने ट्रांसफ ार्मर फेलियरए खराब सीटीपीटीए फ ीडर मोडम, वीसीबी, आदि के बारे में फ ीडरवार समीक्षा की। उन्होंने जीएसएस रखरखाब और लोड बैलेंसिंग की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। भाटी ने कहा कि अधिकारी फ ीडरवार छीजत और उपभोक्ता इंडेक्सिंग का भी ध्यान रखें। बैठक में निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
5.57 लाख की बिजली चोरी पकड़ी
पीसांगन में हुई कार्यवाही

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ने शुक्रवार तडक़े पीसांगन सब डिवीजन के तहत आने वाले गावों में बिजली चोरी के संदेह पर छापेमारे। इस दौरान 25 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरों पर 5.57 लाख का जुर्माना लगाया गया। कार्यवाही में एक्र्सएन एम.आर.मीणा, एईएन डी.एल.देवत व जेईएन आदि शामिल हुए।
read more:मरम्मत के बाद गैस शवदाहगृह फिर हुआ चालू
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.