दमण पहुंची दो हजार वैक्सीन

एक हजार स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन से होगी शुरुआत
 

<p>दमण पहुंची दो हजार वैक्सीन</p>
दमण. कोरोना वायरस को लेकर दमण में भी बुधवार को वैक्सीन पहुंच गई। पहले चरण में दमण-दीव के एक हजार स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ. मकवाना ने बताया कि पुणे की कंपनी से वैक्सीन किट मोटी दमण सीएचसी में बुधवार दोपहर डेढ़ बजे पहुंची, जहां स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वागत किया। वैक्सीन मोटी दमण के कोल्डस्टोरेज में रखी गई है। दमण में 2 हजार वैक्सीन पहुंची है और इनमें से 900 दीव भेजी जाएगी और 1100 वैक्सीन दमण में रखी जाएगी।
प्रथम चरण में 1 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी एवं फ्रंट वर्करो को वैक्सीन दी जाएगी। एक व्यक्ति को दो डोज दिया जाएगा। दमण में कुल 550 और दीव में 450 स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह डोज दी जाएगी। डॉ. मकवाना ने बताया कि वैक्सीन कार्यक्रम मोटी दमण अस्पताल और मरवड कोविड अस्पताल में चलेगा और इसकी तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिन स्वास्थ्य कर्मचारी को वैक्सीन लगाई जाएगी, उनके मोबाइल पर संदेश भेजे जाएंगे और बाद में उन्हें दस्तावेज के साथ अस्पताल पहुंचना रहेगा और वहां वेरिफिकेशन के बाद वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट तक कर्मचारी को देखरेख में रखा जाएगा। 16 जनवरी से प्रथम डोज दिया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.