बीसीए अध्यक्ष का पुतला जलाकर किया विरोध

एमएसयू के सिंडिकेट सदस्य का नाम अस्वीकार

<p>बीसीए अध्यक्ष का पुतला जलाकर किया विरोध</p>
वडोदरा. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) में प्रतिनिधित्व के लिए एम.एस. यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट सदस्य का नाम भेजने पर अस्वीकार करने पर विद्यार्थियों ने एमएसयू के मैदान पर बीसीए के अध्यक्ष का पुतला जलाकर विरोध जताया।
यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ महासचिव, ऑल गुजरात स्टूडेन्ट्स यूनियन (एजीएसयू) और विद्यार्थियों ने बीसीए के पदाधिकारियों के प्रति विरोध जताते हुए एमएसयू के डी.एन. हॉल मैदान पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष प्रणव अमीन का पुतला जलाकर का बीसीए के निर्णय का विरोध किया।
इस दौरान आरोप लगाया कि सर सयाजीराव गायकवाड़ की देन बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के पदाधिकारियों ने निजी स्वार्थ के चलते एमएसयू की ओर से भेजे गए नाम को अस्वीकार किया। चेतावनी दी गई है कि बीसीए और एमएसयू पर वडोदरा की जनता का अधिकार है, बीसीए में एमएसयू को प्रतिनिधित्व नहीं देने पर एमएसयू में स्थित डी.एन. हॉल क्रिकेट मैदान का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.