महामारी: अब गुजरात सरकार ने कोरोना टेस्ट की संख्या भी घटाई

राज्य में एक दिन में हो रहे हैं 63 हजार के करीब टेस्ट, अहमदाबाद में साढ़े छह हजार तो सूरत में 15 हजार से अधिक
 

<p> कोरोना टेस्ट की संख्या भी घटाई</p>
अहमदाबाद. गुजरात में पिछले मई माह से कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से कम हुई है। पहले जहां लगभग पौने दो लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे थे अब टेस्ट की संख्या घटकर 63 हजार के आसपास रह गई है। अहमदाबाद जिले में एक दिन में टेस्ट की संख्या 6669 है जबकि सूरत जिले में सबसे अधिक 15033 है।
कोरोना काल में राज्य में अब तक कोरोना के 2.27 करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके है। इनमें से 820321 संक्रमित पाए जा चुके हैं। गत मार्च और अप्रेल माह में कोरोना के केस काफी बढ़ गए थे। उस दौरान राज्य में कोरोना के टेस्ट की संख्या डेढ़ से पौने दो लाख व उससे भी अधिक पहुंच गई थी। लेकिन अब मरीजों की संख्या में कमी आने से टेस्ट की संख्या भी तेजी से कम हुई है। राज्य सरकार के सोमवार के डैशबोर्ड में दर्शाए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक दिन में 63140 टेस्ट किए गए। इनमें से सबसे अधिक 15033 सूरत जिले में किए गए। जबकि अहमदाबाद जिले में 6669 टेस्ट किए गए। अन्य प्रमुख जिले वडोदरा में एक दिन में 4794 टेस्ट हुए। राजकोट जिले में 3125, भावनगर में 3463, जूनागढ़ में 2403, गांधीनगर में 2054, दाहोद में 1881, कच्छ जिले में 1807, जामनगर में 1619, भरुच में 1453, वलसाड में 1330 तथा महिसागर जिले में 1325 कोरोना के टेस्ट किए गए। अन्य जिलों में भी पिछले दिनों की तुलना में टेस्ट की संख्या कम हुई है।
सूरत में 49.45 लाख, अहमदाबाद में कुल 44.70 लाख टेस्ट
प्रदेश में अब तक हुए कुल 22736919 (2.27 करोड़ से अधिक) कोरोना के टेस्ट में से सबसे अधिक सूरत में 4945755 टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि राज्य के अहमदाबाद जिले में 4470572 टेस्ट किए गए हैं। राजकोट में 1593827, वडोदरा में 1494155, भावनगर में 858730, जामनगर में 625496, गांधीनगर जिले में 610807 तथा जूनागढ़ जिले में अब तक कुल 570158 कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.