गुजरात में कोरोना के 20000000 से अधिक कोरोना के टेस्ट

सूरत में सबसे अधिक 42 लाख व अहमदाबाद में 41 लाख से अधिक किए कोरोना के टेस्ट

<p>गुजरात में कोरोना के 20000000 से अधिक कोरोना के टेस्ट</p>
अहमदाबाद. प्रदेश में अब तक कोरोना के दो करोड़ से अधिक (20106656) टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें एक दिन (शनिवार) में 128320 टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में कुल किए गए टेस्ट में से सूरत जिले में सबसे अधिक 4247382 व अहमदाबाद जिले में 4183785 हैं। टेस्ट संख्या के आधार पर फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण दर 3.70 फीसदी के आसपास है। इनमें अहमदाबाद जिले की सबसे अधिक 5.29 फीसदी और वडोदरा 5.28 फीसदी के आसपास है।
गुजरात में कोरोना काल के दौरान टेस्ट की संख्या दो करोड़ से अधिक हो गई है और इनमें से कोरोना संक्रमण के कुल 744247 मामले सामने आ चुके हैं। इसका मतलब यह है कि कोरोना के टेस्ट कराने वालों में से 3.70 फीसदी पॉजिटिव मिले हैं। राज्य की इस औसत से अधिक दर अहमदाबाद, वडोदरा शहर में है। प्रदेश में सबसे अधिक 4247382 टेस्ट सूरत जिले में किए गए हैं। शनिवार को भी यहां राज्य में टेस्ट की संख्या सबसे अधिक 30102 दर्शाई गई है। फिलहाल सूरत जिले में संक्रमण की दर 3.17 फीसदी है जो राज्य की औसत दर से भी कम है। अहमदाबाद जिले में अब तक किए गए कुल 4183785 टेस्ट में से 221374 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं। यह दर 5.29 फीसदी है। शनिवार को जिले में कोरोना के 19803 टेस्ट दर्शाए गए हैं। राजकोट में संक्रमण की दर 3.57 फीसदी है।
गुजरात के प्रमुख जिलों में टेस्ट व कुल मरीज इस प्रकार हैं
शहर का नाम कोरोना कुल टेस्ट कुल मरीज मृत्यु

अहमदाबाद 4183785 221374 3202
सूरत जिला 4247382 134677 1801
वडोदरा जिला 1259710 66573 688
राजकोट जिला 1472217 52619 653
जामनगर जिला 554697 31886 401
भावनगर जिला 764578 19389 255
जूनागढ़ जिला 494355 16274 220
गांधीनगर जिला 538883 19121 185
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.