अहमदाबाद

कोरोना के कारण जूनागढ़ के भवनाथ में महाशिवरात्रि का मेला रद्द

कलक्टर व साधु-संतों की बैठक में निर्णय
साधु-संत जारी रखेंंगे परंपरा, कार्यक्रमों में लोगों को प्रवेश नहीं

अहमदाबादMar 01, 2021 / 11:02 pm

Rajesh Bhatnagar

कलक्टर व साधु-संतों की बैठक

जूनागढ़. जूनागढ़ के भवनाथ में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला महाशिवरात्रि का मेला इस वर्ष रद्द कर दिया गया है। जिला कलक्टर डॉ. सौरभ पारघी की अध्यक्षता, महापौर धीरूभाई गोहिल एवं साधु-संतों की मौजूदगी में जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में आगामी 7 मार्च से शुरू होने वाला पांच दिवसीय मेला रद्द करने का निर्णय किया गया है।
भजन, भोजन व भक्ति के मेले में हजारों भक्त प्रतिवर्ष हिस्सा लेते हैं लेकिन, इस वर्ष कोरोना के कारण यह मेला रद्द किया गया है। हालांकि साधु-संतों की ओर से मेले की परंपरा को जारी रखा जाएगा लेकिन, उनके कार्यक्रमों में लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जिला कलक्टर की ओर से शिवरात्रि के मेले की परंपरा को जारी रखने के लिए भवनाथ मंदिर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन रात के समय साधु-संतों की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी और पंरपरा के अनुरूप शाही स्नान एवं पूजाविधि की परंपरा जारी रखी जाएगी। हालांकि मेले में लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बैठक में जूनागढ़ महानगर पालिका के आयुक्त तुषार सुमेरा, उतारा मंडल के अध्यक्ष भावेश वेकरिया एवं साधु-संत मौजूद थे।

Home / Ahmedabad / कोरोना के कारण जूनागढ़ के भवनाथ में महाशिवरात्रि का मेला रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.