मा एवं वात्सल्य कार्ड धारक निजी अस्तालों में करा सकेंगे उपचार

दस दिन में 50 हजार रुपए तक का उपचार होगा निशुल्कमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में निर्णय

<p>मा एवं वात्सल्य कार्ड धारक निजी अस्तालों में करा सकेंगे उपचार</p>
अहमदाबाद. राज्य के मा एवं वात्सल्य कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में इस तरह के 80 लाख कार्ड धारक हैं जो निजी अस्पतालों में कोरोना का उपचार निशुल्क करा सकेंगे। प्रति दिन पांच हजार के हिसाब से 10 दिन तक 50 हजार रुपए का उपचार इन्हें निशुल्क मिलेगा।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय का लाभ राज्य के 80 लाख उन परिवारों को होगा जिनके पास मा या वात्सल्य कार्ड हैं। कार्ड धारक परिवार में से यदि कोई कोरोना से संक्रमित होता है तो उन्हें निजी अस्पतालों मेें भी पांच हजार प्रति दिन के हिसाब से दस दिन तक उपचार खर्च देना नहीं पड़ेगा। उन्हें पचास हजार रुपए तक का खर्च वाला ट्रीटमेंट निशुल्क मिलेगा। फिलहाल यह लाभ आगामी 10 जुलाई तक मिलेगा। इस बैठक में शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडास्मा, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल, गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा, मुख्य सचिव अनिल मुकिम समेत अधिकारी भी मौजूद रहे। कोरोना से उत्पन्न हालातों के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। इससे लाखों लोगों को फायदा हो सकता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.