उपमुख्यमंत्री कड़ी में, रूपाला अमरेली में करेंगे मतदान

Local body election, Gujarat, Deputy CM, rupala, MLA, minister, मांडविया भावनगर, चुड़ास्मा धोलका में डालेंगे मत, भाजपा के ५० से ज्यादा मंत्री, सांसद विधायक रविवार को डालेंगे वोट

<p>उपमुख्यमंत्री कड़ी में, रूपाला अमरेली में करेंगे मतदान</p>
अहमदाबाद. गुजरात की जिला, तहसील एवं नगरपालिकाओं के लिए रविवार को मतदान होना है। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कड़ी तहसील पंचायत के पास स्थित जनसुविधा केन्द्र में मतदान करेंगे, जबकि केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री परषोत्तम रूपाला अमरेली जिले के ईश्वरिया प्राथमिक स्कूल में सुबह सात बजे मत देंगे। केन्द्रीय पोर्ट, शिपिंग, वॉटर वे राज्य मंत्री मनसुख मांडविया भावनगर जिले की तलाजा तहसील के हाणोल प्राथमिक स्कूल में दोपहर दो बजे मतदान करेंगे।
जिला, तहसील व नगरपालिका चुनावों में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायकों सहित ५० से ज्यादा लोग मतदान करेंगे।
शिक्षामंत्री शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चुड़ास्मा धोलकातहसील के सुथारी कुमार स्कूल में सुबह साढ़े नौ बजे मत डालेंगे। अन्न एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जयेश रादडिया सुबह नौ बजे जामकंडोरणा प्राथमिक स्कूल में, श्रम एवं रोजगार मंत्री दिलीप ठाकोर सुबह आठ बजे हारीज तहसील के दांतरवड प्राथमिक स्कूल में, जलापूॢत मंत्री कुंवरजी बावलिया सुबह सात बजे विंछिया तहसील के उगमणी बारी तहसील स्कूल में मतदान करेंगे।
ग्राम गृह निर्माण मंत्री बचूभाई खाबड धानपुर पिपेरो बूथ नंबर एक पर सुबह सवा सात बजे , पंचायत मंत्री जयद्रथसिंह परमार सुबह साढ़े आठ बजे हालोल तहसील के कंजरी प्राथमिक स्कूल में मत डालेंगे।
सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के कल्याण मंत्री वासणभाई आहिर सुबह साढ़े सात बजे कच्छ जिले की अंजार तहसील के रतनाल गांव की वल्लभदासजी प्राथमिकस्कूल में मत डालेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.