Indian railway : यहां से दौड़ेंगी तेजस एक्सप्रेस जैसी चार और विशेष ट्रेनें

Indian railway, tejas express, special train, IRCTC, passengers, passenger reservation center

<p>Indian railway </p>
गांधीनगर. पश्चिम रेलवे की ओर से मुंबई – अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस सहित 4 विशेष और ट्रेनें दौड़ाई जाएंगी।
अहमदाबाद के मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा के अनुसार ये ट्रेनें प्रस्थान की तारीखों के अनुसार अगली सूचना तक जारी रहेंगी।
ट्रेन सं. 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से मुंबई सेंट्रल से शाम ९.35 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन अपराह्न 3.35 बजे ओखा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर से ओखा से अपराह्न १.10 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 07.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, जामनगर तथा द्वारका स्टेशनों पर ठहरेगी।
वहीं ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस – भावनगर टर्मिनस स्पेशल 17 अक्टूबर से बांद्रा (टी) से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात ९.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02972 भावनगर टर्मिनस – बांद्रा (टी) स्पेशल 16 अक्टूबर से भावनगर टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार शाम ६.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.35 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी। यह ट्रेन अंधेरी, बोरीवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर गेट, जोरावरनगर, लिंबडी,रणपुर, बोटाद, धोला, सोनगढ़, सिहोर, गुजरात और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 09003 बांद्रा टर्मिनस – भुज स्पेशल 16 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बांद्रा (टी) से रात ११.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 12.40 बजे भुज पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09004 भुज – बांद्रा (टी) स्पेशल 17 अक्टूबर से भुज से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को अपराह्न ३.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 05.15 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, सामाखियाली और गांधीधाम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
ट्रेन नंबर 02941 भावनगर टर्मिनस – आसनसोल स्पेशल 20 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को भावनगर टर्मिनेशन से शाम ५.30 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 10.25 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02942 आसनसोल – भावनगर टर्मिनस स्पेशल 22 अक्टूबर से गुरुवार को ७.45 बजे आसनसोल से रवाना होगी और शनिवार को भावनगर टी पर 11.10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सोनगढ़, धोला जं., बोटाद, जोरावरनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जं, भबुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण, गया, कोडरमा, पारसनाथ और धनबाद दोनों दिशाओं में रुकेगी।
ट्रेन नंबर 82901 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से मुंबई सेंट्रल से अपराह्न ३.35 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात ९.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से अहमदाबाद से सुबह 06.40 बजे रवाना होगी और उसी दिन अपरान्ह ०१.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन अंधेरी, बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा और नडियाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
ट्रेन संख्या 02941 के लिए 15 अक्टूबर से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। तेजस एक्सप्रेस के लिए बुकिंग केवल आईआरसीटीसी वेबसाइट और आईआरसीटीसी के करंट आरक्षण काउंटरों पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.