Gujarat: पोरबंदर सांसद कोरोना पॉजिटिव, राज्य में अब तक 15 विधायक हो चुके हैं संक्रमित

Gujarat, Porbander MP, Ramesh Dhaduk, MLA, Corona positive

<p>Gujarat: पोरबंदर सांसद कोरोना पॉजिटिव, राज्य में अब तक 15 विधायक हो चुके हैं संक्रमित</p>
अहमदाबाद. गुजरात से पोरबंदर के लोकसभा सांसद रमेश धड़ुक कोरोना ग्रस्त हो चुके हैं। धड़ुक ने ट्वीटर पर उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए उनके संपर्क में आने वाले सभी लोग स्वेच्छा से होम क्वारन्टाइन हो जाएं। धड़ुक के परिवार के दो अन्य सदस्य भी कोरोना ग्रस्त हो चुके हैं।
अब तक राज्य में अब तक करीब 15 विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इनमें ज्यादातर स्वस्थ हो चुके हैं।
भाजपा के सात विधायक-किशोर चौहाण, जगदीश विश्वकर्मा, बलराम थवाणी, पूर्णेश मोदी, केतन इनामदार, वी डी झालावाडिया व डॉ नीमाबेन आचार्य कोरोना की चपेट में आ चुके हैं वहीं कांग्रेस के भी इतने ही विधायक-इमरान खेड़ावाला, निरंजन पटेल, कांति खराडी, चिराग कालरिया, रघु देसाई, गेनीबेन ठाकोर व ड़ॉ सी जे चावड़ा कोरोना ग्रस्त हो चुके हैं। इनमें से सिर्फ आचार्य व चावड़ा ही उपचाराधीन हैं।
उधर राज्य के मंत्री रमण लाल पाटकर भी कोरोना ग्रस्त होने के बाद अब स्वस्थ हैं।
इसके अलावा कोरोना ग्रस्त हो चुके गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी पिछले करीब डेढ़ महीने से उपचार ले रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला भी कोरोना को मात दे चुके हैं।
सांसद, विधायकों के अलावा राज्य में करीब 30 पार्षद भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से चार की मौत हो चुकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.