Gujarat: ओवैसी की पार्टी का गुजरात की राजनीति में प्रवेश, स्थानीय स्वराज के चुनाव लड़ेगी

Gujarat, Owaisi, AIMIM, politics, local body election

<p>Gujarat: ओवैसी की पार्टी का गुजरात की राजनीति में प्रवेश, स्थानीय स्वराज के चुनाव लड़ेगी</p>
अहमदाबाद. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसिलमीन (एआईएमआईएम) का गुजरात की राजनीति में शनिवार को आधिकारिक रूप से प्रवेश हो गया। पार्टी स्थानीय स्वराज के चुनाव लड़ेगी जो अगले महीने आयोचित होगी। यह पार्टी राज्य में छोटू वसावा की भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। एआईएमआईएम के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबलीवाला और महासचिव हमीद भट्टी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी भाजपा को अपना मुख्य प्रतिद्वंद्वी मानती है।
कई नेता संपर्क में

भट्टी ने कहा कि गुजरात के कई लोग काफी वर्षों से ओवैसी से मिलने हैदराबाद जाते थे और कहते थे कि पार्टी गुजरात के लोगों की आवाज बनें। इसलिए लोगों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने गुजरात में प्रवेश करने का फैसला किया है। कई नेता और कई अन्य दल पार्टी के साथ संपर्क में हैं।
इन जगहों पर चुनाव लड़ेगी

काबलीवाला ने कहा कि पार्टी अहमदाबाद महानगरपालिका में 15 वार्डों में चुनाव लड़ेगी। दाहोद, गोधरा सहित आदिवासी बहुल इलाकों, मोडासा के साथ-साथ कई जगहों पर सर्वे जारी है। सर्वे के बाद पार्टी चुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान करेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.