अहमदाबाद

Guajrat: अस्पतालों में बेड को लेकर रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराएं, बेड की रिक्त संख्या पर भी जताया संदेह

Gujarat, Hospital bed, Real time data, vacant bed, High court

अहमदाबादApr 15, 2021 / 11:27 pm

Uday Kumar Patel

Guajrat: अस्पतालों में बेड को लेकर रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराएं, बेड की रिक्त संख्या पर भी जताया संदेह

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए अस्पतालों में बेड की संख्या पर भी सवाल पूछा। राज्य सरकार का कहना था कि 12 अप्रेल तक राज्य भर में 53 फीसदी बेड फुल थे जबकि 47 फीसदी रिक्त थे। इस पर मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ ने कहा कि जब लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं, उन्हें अस्पतालों में एडमिट नहीं किया जा रहा है इसलिए ऐसे में इस संख्या पर उन्हें संदेह है।
खंडपीठ ने बेड की उपलब्ध संख्या को लेकर राज्य सरकार से रियल टाइम डाटा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। राज्य भर के अस्पतालों में लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं,कहां ऑक्सीजन की सुविधा वाले कितने बेड हैं। इस पर राज्य सरकार ने कहा कि एसोसिएशन इस तरह की जानकारी दिन में दो बार उपलब्ध कराता है, इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि एसोसिएशन के बजाय यह काम राज्य सरकार को करना चाहिए।

Home / Ahmedabad / Guajrat: अस्पतालों में बेड को लेकर रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराएं, बेड की रिक्त संख्या पर भी जताया संदेह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.