Gujarat: गुजरात में लगातार चौथे दिन डिस्चार्ज की संख्या नए मरीजों से कम

Gujarat, Discharge, Corona, new cases,

<p>Gujarat: गुजरात में लगातार चौथे दिन डिस्चार्ज की संख्या नए मरीजों से कम</p>
अहमदाबाद. गुजरात में शनिवार को समाप्त हुए 24 घंटे में 11892 नए मामले सामने आए वहीं 119 की मौत हो गई।
उधर 14737 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस तरह लगातार चौथे दिन डिस्चार्ज की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही। अहमदाबाद जिले में 3443 नए मामले, सूरत में 1162, वडोदरा में 1139 व राजकोट में 686, जामनगर में 646, मेहसाणा में 599 व जूनागढ जिले में 505 नए मामले सामने आए।
इस तरह अब कुल मामलों की संख्या बढक़र 669928 हो गई है।
राज्य में शनिवार को अहमदाबाद जिले में सबसे ज्यादा 16 मौतें दर्ज की गई। इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा 13 मौत जामनगर में बताई गई। सूरत, वडोदरा, राजकोट व भावनगर जिले में 12-12 मरीजों ने दम तोड़ा वहीं जूनागढ जिले में 10 मौत हुई। वहीं कुल मौतों की संख्या 8273 तक पहुंच गई है।
1.43 लाख सेज्यादा एक्टिव केस

राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 43 हजार 421 है। इनमें 782 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 142639 की हालत स्थिर बताई जाती है। अब तक राज्य में 5 लाख 18 हजार 234 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.