अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में 90 फीसदी लोगों को मिली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Gujarat, Corona vaccine, 90 Percent, Dose

अहमदाबादOct 21, 2021 / 10:50 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में 90 फीसदी लोगों को मिली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

अहमदाबाद. गुजरात में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में से 89.50 फीसदी लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। देश में वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने गुजरात के टीकाकरण के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य में सौ फीसदी टीकाकरण के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए संभावित कदम उठाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक गुजरात में प्रति मिलियन ( दस लाख ) आबादी के आधार पर 6.87 लाख से अधिक लोग कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं। गुजरात प्रति मिलियन के हिसाब से टीकाकरण में देश भर में उपलब्धि देश में अव्वल है।
उन्होंने कहा कि राज्य के तीन महानगरों – सूरत, गांधीनगर एंव जूनागढ़ के साथ-साथ 4 जिलों – अहमदाबाद, महिसागर, जूनागढ़ और तापी जिले में-कोरोना के पहली डोज का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 44165347 (4.41 करोड़ से अधिक) वैक्सीन के पहले और 23502961 (2.35 करोड़ से अधिक) लोगों को दोनों डोज दिए जा चुके हैं। राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा आयु केे 4.93 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जानी है।
उन्होंने कहा कि देश के टीकाकरण में 6.7 फीसदी से अधिक योगदान गुजरात का है। देश में प्रति मिलियन के आधार पर देखा जाए तो गुजरात में 686191 वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। देश के बड़े राज्यों में गुजरात का स्थान अव्वल है। इस तरह राज्य में अब तक 6.76 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।
15436 गांवों में 100 फीसदी टीकाकरण

राज्य के 15436 गांवों, 491 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) ,30 शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों और 53 तहसीलों में सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 100 फीसदी लोगों को प्रथम डोज दिया जा चुका है।
ढूंढकर लगाई जाएगी वैक्सीन

मंत्री ने कहा कि कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के मामले में महत्वपूर्ण वैक्सीन के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। पहला डोज लेनेके बाद दूसरे डोज में विलंब कर रहे लोगों को ढूंढकर वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले उन लोगों को भी वैक्सीन की व्यवस्था की जाएगी जिन्होंने टीका नहीं लिया है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: गुजरात में 90 फीसदी लोगों को मिली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.