अहमदाबाद

गुजरात: मिनी लॉकडाउन, रात्रि कफ्र्यू की पालना में जुटे १.२५ लाख सुरक्षाकर्मी

Gujarat, corona, mini lockdown, night curfew, police, honored, state home minister pradeep singh jadeja बाहर से आने वालों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट जांचने को ५० चेक पोस्ट, अब तक १२५६३ सुरक्षाकर्मी संक्रमित, ८६ फीसदी ने लिया टीका

अहमदाबादMay 06, 2021 / 08:42 pm

nagendra singh rathore

गुजरात: मिनी लॉकडाउन, रात्रि कफ्र्यू की पालना में जुटे १.२५ लाख सुरक्षाकर्मी

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ३६ शहरों में रात्रि कफ्र्यू और दिन में राज्यभर में मिनी लॉकडाउन सरीखी पाबंदियां लगाई हैं, जिनकी पालना के लिए १.२५ लाख सुरक्षा कर्मचारी दिन-रात जुटे हुए हैं। वो भी तब जब अपने फर्ज को निभाते हुए १२५६३ पुलिस,एसआरपी जवान संक्रमित हो चुके हैं। ३१४४ अभी भी एक्टिव हैं, ८८ अस्पताल में भर्ती हैं।
यह बात गृहराज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने राज्य में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दिन में लगाई पाबंदी और रात में लगाए कफ्र्यू की पालना की वर्चुअल आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही।
जाडेजा ने संक्रमण रोकने के लिए सबसे प्रभावी भूमिका सुरक्षा कर्मचारियों की बताते हुए उनकी सराहना की। कहा कि नियमों की पालना में ५६६१६ पुलिस कर्मचारी, ८९ एसआरपी कंपनी, १३३६१ होमगार्ड, २९४४४ जीआरडी जवान और ७६२० ट्रैफिक ब्रिगेड के जवान तैनात हैं।
बाहरी राज्य से गुजरात में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जांचने के लिए राज्यभर में ५० इंटर स्टेट चेकपोस्ट बनाए हैं। जहां अनिवार्य रूप से चेकिंग की जा रही है। ऐसी चुनौतीपूर्ण ड्यूटी निभा रहे इन फ्रंटलाइन वॉरियरमें से ८६ फीसदी को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। १६५७११ सुरक्षा जवानों ने टीका की पहली और १४७९०४ ने दूसरी डोज ले ली है। टीका लगवाने में गुजरात पुलिस देशभर में अव्वल है।
महामारी में नकली दवाई बेचकर, दवाईयों का संग्रह कर, कालाबाजारी करने वाले १०३ आरोपियों में से ९३ को पकड़ा है। १.८२ करोड़ के ५८३३ रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए हैं। ३2 मामले दर्ज किए हैं। मास्क पहनने की अनिवार्यता का भी कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। कॉरिडोर बनाकर जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं। मास्क बांटने, सायकलॉजिकल काउंसिलिंग दी जा रही है।
बैठक में एसीएस होम पंकज कुमार, डीजीपी आशीष भाटिया, सभी रेंज आईजी, कमिश्नर, एसपी, एसआरपी सेनापति और गृह विभाग के अधिकारी जुड़े।
श्रेष्ठ कार्य करने वाले ९ पुलिसकर्मी सम्मानित
कोरोना महामारी के दौर में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 9 पुलिस कर्मचारियों का गृहराज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मान किया। इनमें अहमदाबाद शाहीबाग थाने के पीआई के डी जाडेजा, क्राइम ब्रांच पीएसआई एस जे देसाई, पश्चिम रेलवे एलसीबी हेड कांस्टेबल महेन्द्रभाई भीखाभाई, सूरत एसीपी ए पी चौहान, वडोदरा हरणी थाने के पीएसआई के एच रोयला, वारसिया थाने के पीएसआई ए बी मिश्रा, राजकोट हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह जाडेजा, राजकोट हेड क्वार्टर कांस्टेबल विक्रमभाई डांगर, सूरत शहर कंट्रोलरूम महिला लोकरक्षक पूजा राजपूत शामिल हैं।

Home / Ahmedabad / गुजरात: मिनी लॉकडाउन, रात्रि कफ्र्यू की पालना में जुटे १.२५ लाख सुरक्षाकर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.