Video … देश में 100 करोड़ डोज पूरे होने पर गुजरात में मनाया जश्न

15436 गांवों व तीन बड़े शहरों में 100 फीसदी टीकाकरण

<p>Video &#8230; देश में 100 करोड़ डोज पूरे होने पर गुजरात में मनाया जश्न,Video &#8230; देश में 100 करोड़ डोज पूरे होने पर गुजरात में मनाया जश्न</p>
अहमदाबाद. देश में गत 16 जनवरी के बाद से अब तक कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को गुजरातभर में जगह-जगह खुशियां मनाईं गईं। इस दौरान कई जगहों पर आतिशबाजी की गई तो कई जगहों पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
15436 गांवों व तीन बड़े शहरों में 100 फीसदी टीकाकरण
मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के 15436 गांव, 491 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 30 शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों और 53 तहसीलों में सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 100 फीसदी लोगों को प्रथम डोज दिया जा चुका है। जिलों में अहमदाबाद, महिसागर, जूनागढ़ और तापी जिले में भी सौ फीसदी टीकाकरण हो चुका है। जबकि महानगरपालिका में सूरत, गांधीनगर एंव जूनागढ़ में भी सौ फीसदी टीकाकरण हो चुका है। मंत्री पटेल ने कहा कि पिछले दिनों केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से भी गुजरात को टीकाकरण अभियान के मामले में श्रेष्ट अवार्ड दिया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.