अहमदाबाद. कोरोना काल में इस संक्रमण से डांग जिले में शुक्रवार को पहली मौत हो गई। राज्य में यही एक मात्र जिला था जहां शुक्रवार से पहले तक एक भी मौत नहीं हुई थी।
प्रदेश में कोरोना काल के दौरान सभी जिलों में कोरोना के मरीज सामने आए हैं और इस संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। डांग जिला ही ऐसा था जिसमें शुक्रवार से पहले एक भी मौत नहीं हुई थी। डांग जिले में कोरोना की पुष्टि के लिए अब तक 30463 टेस्ट किए गए। इनमें से कुल 177 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और फिलहाल 17 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 160 ने कोरोना को मात भी दी है। शुक्रवार को जिले में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। जिले में यह पहली मौत है। इससे पहले राज्य के लगभग सभी जिलों में कोरोना के चलते मरीजों की मौत हुई है। राज्य के नर्मदा जिले में भी अब तक एक ही मौत हुई है। प्रदेश के अहमदाबाद में अब तक सबसे अधिक मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा सूरत, वडोडरा, राजकोट, जामनगर आदि प्रमुख शहरों में कोरोना के कारण ज्यादा मौतें हुई हैं।