अहमदाबाद

चक्रवाती तूफान की चेतावनी के मद्देनजऱ पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

cyclone, western railway, trains, terminate, indian railway :ट्रेनों को निरस्त अथवा शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा

अहमदाबादMay 16, 2021 / 08:59 pm

Pushpendra Rajput

चक्रवाती तूफान की चेतावनी के मद्देनजऱ पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

अहमदाबाद. चक्रवाती तूफान ‘ताउतेÓ की चेतावनी के मद्देनजऱ यात्रियों तथा ट्रेन परिचालन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को निरस्त तथा कई को गंतव्य से पहले समाप्त करने का निर्णय किया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्रों में 17 एवं 18 मई को चक्रवाती तूफान की चेतावनी के मद्देनजऱ निम्नलिखित ट्रेनों को निरस्त अथवा शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा प्रारंभ करने से पहले इन बदलावों को ध्यान में रखें।
निरस्त ट्रेनें
15 मई को निरस्त की गई ट्रेनें
ट्रेन नंबर 09070 वाराणसी-ओखा, ट्रेन नंबर 09206 हावड़ा-पोरबंदर, ट्रेन नंबर 06506 केएसआर बेंगलुरु-गांधीधाम
16 मई को निरस्त की गई ट्रेनें
ट्रेन नंबर 09115 दादर-भुज, ट्रेन नंबर 09455 बांद्रा टर्मिनस-भुज, ट्रेन नंबर 09003 बांद्रा टर्मिनस-भुज, ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा, ट्रेन नंबर 04321 बरेली-भुज, ट्रेन नंबर 01464 जबलपुर-सोमनाथ, ट्रेन संख्या 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जामनगर, ट्रेन नंबर 09566 देहरादून-ओखा, ट्रेन नंबर 08401 पुरी-ओखा, ट्रेन नंबर 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर, ट्रेन नंबर 09094 संत्रागाछी-पोरबंदर।
17 को निरस्त की गई ट्रेनें
ट्रेन नंबर 09115 दादर-भुज, ट्रेन नंबर 09455 बांद्रा टर्मिनस-भुज, ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा. ट्रेन नंबर 01465 सोमनाथ-जबलपुर, ट्रेन नंबर 04322 भुज-बरेली, ट्रेन नंबर 02755 राजकोट-सिकंदरबाद, ट्रेन नंबर 02756 सिकंदराबाद-राजकोट, ट्रेन नंबर 09456 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 09116 भुज-दादर, ट्रेन नंबर 04321 बरेली-भुज, ट्रेन नंबर 01466 जबलपुर-सोमनाथ, ट्रेन संख्या 04678 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- हापा, ट्रेन नंबर 01192 पुणे-भुज, ट्रेन नंबर 09238 रीवा-राजकोट, ट्रेन नंबर 09240 बिलासपुर-हापा, ट्रेन नंबर 09572 भावनगर-सुरेंद्रनगर, ट्रेन नंबर 09513 राजकोट-वेरावल, ट्रेन नंबर 09503 सुरेंद्रनगर-भावनगर, ट्रेन नंबर 09514 वेरावल-राजकोट।
18 मई को निरस्त की गई ट्रेनें
ट्रेन नंबर 09116 भुज-दादर, ट्रेन नंबर 09456 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल, ट्रेन नंबर 01463 सोमनाथ-जबलपुर, ट्रेन नंबर 04312 भुज-बरेली, ट्रेन नंबर 09204 पोरबंदर-सिकंदराबाद, ट्रेन नंबर 02941 भावनगर-आसनसोल, ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु, ट्रेन नंबर 04677 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, ट्रेन नंबर 09572 भावनगर-सुरेंद्रनगर, ट्रेन नंबर 09513 राजकोट-वेरावल, ट्रेन नंबर 09503 सुरेंद्रनगर-भावनगर, ट्रेन नंबर 09514 वेरावल-राजकोट।
19 मई को निरस्त की गई ट्रेनें
ट्रेन नंबर 08402 ओखा-पुरी, ट्रेन नंबर 01191 भुज-पुणे, ट्रेन नंबर 09203 सिकंदराबाद-पोरबंदर, ट्रेन नंबर 04679 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, ट्रेन नंबर 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल
20 मई को निरस्त की गई ट्रेनें
ट्रेन नंबर 02942 आसनसोल-भावनगर,
21 मई को निरस्त की गई ट्रेनें
ट्रेन नंबर 09565 ओखा-देहरादून
शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाने वाली ट्रेनें

15 मई की ट्रेन नंबर 02974 पुरी-गांधीधाम को अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
14 मई की ट्रेन नंबर 06733 रामेश्वरम-ओखा को अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
18 मई की ट्रेन संख्या 06734 ओखा-रामेश्वरम को अहमदाबाद से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।
14 मई की ट्रेन नंबर 06338 एर्नाकुलम-ओखा को अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
17 मई की ट्रेन संख्या 06337 ओखा-एर्नाकुलम को अहमदाबाद से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।

Home / Ahmedabad / चक्रवाती तूफान की चेतावनी के मद्देनजऱ पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.