अहमदाबाद

सूरत में कोरोना के टेस्ट अहमदाबाद से अधिक

राज्य में अब तक 1.17 करोड़ से अधिक टेस्ट

अहमदाबादFeb 28, 2021 / 09:18 pm

Omprakash Sharma

सूरत में कोरोना के टेस्ट अहमदाबाद से अधिक,सूरत में कोरोना के टेस्ट अहमदाबाद से अधिक,सूरत में कोरोना के टेस्ट अहमदाबाद से अधिक

अहमदाबाद.. राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले एकाएक बढ़ गए हैं। फिलहाल कोरोना के सबसे अधिक टेस्ट सूरत जिले में हो रहे हैं। गुजरात सरकार के कोविड19 डैश बोर्ड के अनुसार अहमदाबाद जिले में जहां 24 घंटे में 5572 टेस्ट किए गए थे वहीं सूरत जिले में यह संख्या 10350 दर्शाई गई। राज्य में कोरोना काल की अब तक की अवधि में 1.17 करोड़ से अधिक कोरोना के टैस्ट किए जा चुके हैं।
अहमदाबाद जिले में हालांकि अब तक कुल 26.75 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं जो राज्य में सर्वाधिक हैं। जबकि सूरत में अब तक कुुल 21.50 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। वर्तमान स्थिति में अहमदाबाद की तुलना में सूरत में लगभग दुगने कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं। 24 घंटे में जहां अहमदाबाद में 5572 टेस्ट किए गए वहीं सूरत में 10350 टेस्ट किए गए। राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो 24 घंटे में अमरेली जिले में 436, आणंद में 838, अरवल्ली में 475, बनासकांठा में 377, भरुच में 277, भावनगर में 1852, बोटाद में 347, छोटा उदेपुर में 253, दाहोद में 920, डांग में 237, देवभूमि में 341, गांधीनगर में 1025, गिरसोमनाथ में 490, जामनगर में 1027, जूनागढ़ में 947, कच्छ जिले में 2468, खेड़ा में 1035, महिसागर में 120, महेसाणा में 1074, मोरबी में 388, नर्मदा में 177, नवसारी में 513, पंचमहाल में 658, पाटण में 341, पोरबंदर में 318, राजकोट में 1775, साबरकांठा में 424, सुरेन्द्रनगर में 665, तापी में 276, वडोदरा में 3217 और वलसाड में 514 टेस्ट किए गए।
डेशबोड में दर्शाया गया है कि अब तक राज्य में कोरोना की जांच के लिए 11706362 टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 269482 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या
टेस्ट सूरत में और संक्रमित अहमदाबाद में सर्वाधिक
टेस्ट भले ही सूरत जिले में ज्यादा किए जा रहे हैं लेकिन मरीज अहमदाबाद में सबसे अधिक आ रहे हैं। शनिवार को अहमदाबाद शहर में ही 105 मरीज दर्ज हुए हैं। जबकि सूरत में ये मरीज 84 दर्शाए गए हैं।

Home / Ahmedabad / सूरत में कोरोना के टेस्ट अहमदाबाद से अधिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.