कोरोना से आईपीएस अधिकारी एम के नायक की मौत

corona, IPS Officer M K Nayak, Death, Ahmedabad, Gujarat police, Gujarat कोरोना से आईपीएस अधिकारी एम के नायक की मौत-अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में तोड़ा दम

<p>कोरोना से आईपीएस अधिकारी एम के नायक की मौत</p>
अहमदाबाद. कोरोना संक्रमण के चलते आईपीएस अधिकारी एवं वडोदरा आम्र्ड यूनिट के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एम के नायक का निधन हो गया। उनकी तबियत बिगडऩे पर और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं पर उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ा।
गुजरात में यूं तो कई पुलिस कर्मचारियों की मौत हुई है लेकिन एक आईपीएस अधिकारी की कोरोना के चलते मौत की यह पहली घटना है।
उन्हें 31 मार्च को भर्ती किया गया था। पुलिस उपाधीक्षक से लेकर डीआईजी स्तर तक उन्होंने कई जगहों पर सेवाएं दीं। वे पाटण जिले के मूलनिवासी थे।
गुजरात पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने नायक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पाटण सहित राज्यभर में दी गई श्रद्धांजलि, रखा मौन
पाटण जिले के मूल निवासी एम के नायक के निधन पर पाटण जिला पुलिस सहित राज्य पुलिस के ज्यादार थानों में पुलिस के जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखा गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.