Corona: गुजरात में कोरोना के रेकार्ड 2815 नए मामले, 13 मौत

Corona, Gujarat, highest cases, death, Ahmedabad

<p>Corona: गुजरात में कोरोना के रेकार्ड 2815 नए मामले, 13 मौत</p>
अहमदाबाद. राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को पूरे हुए 24 घंटों में ही कोरोना के रेकॉर्ड 2815 नए मामले सामने आए। यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में राज्य में अब तक कुल संक्रमित मरीज बढकऱ 3 लाख 15 हजार 563 पहुंच गई है।
उधर एक ही दिन में 13 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इतनी मौत साढ़े तीन महीने बाद दर्ज की गई। गत वर्ष 11 दिसम्बर को इतनी मौतें दर्ज की गई थी। इस तरह राज्य में अब तक 4552 मरीजों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।
राज्य में नए दर्ज हुए मरीजों में सबसे अधिक 659 मरीज अहमदाबाद जिले के हैं। इनमें शहर के 646 हैं। सूरत जिले में 687 मरीज सामने आए हैं जिनमें शहर के 526 मरीज शामिल हैं। वडोदरा जिले में 384 और राजकोट जिले में 288 नए मरीज सामने आए।
सबसे ज्यादा 5 मौत सूरत शहर में

शनिवार को सबसे ज्यादा 5 मौत राजकोट में दर्ज किए गए। अहमदाबाद शहर में 4 मौतें हुई वहीं भावनगर शहर, राजकोट, तापी व वडोदरा जिले में एक-एक मौत हुई।

एक्टिव मरीज 14 हजार पार
प्रदेश में शनिवार को कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 14298 तक पहुंच गई है। इनमें से 161 वेंटिलेटर पर हैं जबकि अन्य 14137 की हालत स्थिर है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.