Ahmadabad News : Rajkot : चार से पांच दिन में कोरोना काबू में लेने का एक्शन प्लान

सभी कंटेन्मेंट जोन सील होंगे : मुख्यमंत्री
रेमडेसिविर का नए जत्थे की शीघ्र आपूर्ति होगी

<p>Ahmadabad News : Rajkot : चार से पांच दिन में कोरोना काबू में लेने का एक्शन प्लान</p>
राजकोट. शहर में कोरोना की अत्यंत गंभीर परिस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर महामारी को चार से पांच दिन में नियंत्रित करने का एक्शन प्लान तैयार किया। संवादाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए आगामी दिनों में 6631 बेड की व्यवस्था की जाएगी। हाल में शहर-जिला मिलाकर 4293 बेड है। इसमें 2535 बेड भरा है जबकि 1700 बेड अभी खाली है। समरस हॉस्टल में ऑक्सीजन पाइपलाइन डालने का काम अब अंतिम चरण में है। यहां आठ मंजिल तक 500 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सिविल के ट्रोमा सेंटर में 200 बेड और ऑक्सीजन लाइन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा मनपा के अमृत हॉल में भी ऑक्सीजन लाइन डालकर 200 बेड की सुविधा बढ़ाई जा रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक के परिणामस्वरूप राजकोट के छोटे-बड़े नर्सिंग होम चलाने वाले डाक्टरों ने कोरोना मरीजों के लिए 600 बेड की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। यह सब मिलाकर राजकोट में सात हजार बेड की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा सभी गांवों में 15 बेड की सुविधा के लिए स्वास्थ्य केन्द्र, समाज की वाड़ी आदि जगहों का उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं है। सरकार ने राजकोट में 15 से 16 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति कर दी है। इसके अलावा नए 50 हजार इंजेक्शन के लिए ऑडर दे दिया गया है। यह सभी दो-चार दिन में आ जाएगा। उन्होंने कोरोना निर्देश का पालन करने की अपील की। साथ ही सभी कंटेन्मेंट जोन सील करने व सख्त पुलिस बंदोबस्त करने की सूचना अधिकारियों को दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.