Ahmedabad : कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बावजूद रिपोर्ट पॉजिटिव

चिकित्सक दंपत्ति होम क्वारेंटाइन

<p>Ahmedabad : कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बावजूद रिपोर्ट पॉजिटिव</p>
अहमदाबाद. गुजरात में लगभग 20 लाख लोग कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं। शहर में रहने वाले एक चिकित्सक दंपत्ति ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं इसके बावजूद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दोनों की हालत अच्छी है।
अहमदाबाद शहर के अंाबावाड़ी क्षेत्र में रहने वाला चिकित्सक दंपत्ति कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवा अदा कर रहा है। जिससे दोनों को कोरोना वैक्सीन भी दी गई। बताया गया है कि इस दंपत्ति ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं। इसके बावजूद उन्हें कोरोना का संक्रमण लगा है। दोनों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। हाल में उन्हें कोरोना के लक्षण भी नहीं हैं और स्थिति भी ठीक बताई जा रही है। बताया गया है कि इस दंपत्ति में से महिला डेंटिस्ट है जबकि उनके पति लैब में कार्यरत हैं।

रिपोर्ट आई है पॉजिटिव
शहर में रहने वाली एक महिला चिकित्सक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने वैक्सीन ली है इसके बावजूद वह संक्रमित पाई गई है। प्राथमिक रूप से उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
डॉ. भाविन सोलंकी, अहमदाबाद मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.