गुजरात में कोरोना के 451 नए मरीज, दो की मौत

-कुल मामले 258256अहमदाबाद में वडोदरा और सूरत से कम मरीज

<p>गुजरात में कोरोना के 451 नए मरीज, दो की मौत</p>
अहमदाबाद. राज्य में लगातार कोरोना की स्थिति में सुधार हो रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कुल 451 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और दो मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 258256 हो गए हैं और कुल मौत की संख्या 4374 हो गई है। अहमदाबाद में मरीजों की संख्या वडोदरा और सूरत जिले से कम दर्ज हुई है। शुक्रवार को 700 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। जिससे रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ी है।
गुजरात राज्य में शुक्रवार को सामने आए 451 नए मरीजों में से सबसे अधिक सूरत में 98 हैं। वडोदरा जिले में 92 और अहमदाबाद जिले में 91 मरीजों की पुष्टि हुई है। अहमदाबाद शहर में 88 और जिले के अन्य भागों में तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। राजकोट जिले में 51 मरीज दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 258256 हो गए हैं। राज्य में शुक्रवार को अहमदाबाद और डांग जिले में एक-एक की मौत हो गई। अब तक राज्य में 4374 लोग दम तोड़ चुके हैं।
248650 दे चुके हैं कोरोना को मात
24 घंटे में राज्य में कोरोना के 700 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। महामारी की चपेट में आने के बाद अब तक कुल 248650 लोग स्वस्थ हो गए हैं। इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 96.28 फीसदी हो गई है, जो अब तक की सर्वाधिक है। कोरोना की स्थिति सुधरने के कारण अब एक्टिव केस भी 5240 रह गए हैं। इनमें से 51 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 5189 की हालत स्थिर बताई गई है।
राज्य में 47203 को लगाए जा चुके हैं कोरोना के टीके

प्रदेश में चौथे दिन शुक्रवार को 138 केन्द्रों से कोरोना वैक्सीन के 11352 टीके लगाए गए। इसके साथ ही चार दिनों में कुल 47203 लोगों को टीका लग चुका है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि चार दिनों एक भी व्यक्ति को टीके का दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है। गुजरात में गत 16 जनवरी से इस वैक्सीन की शुरुआत हुई थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.