गुजरात में कोरोना के 427 नए मरीज, एक की मौत

कुल मामले 270314

<p>गुजरात में कोरोना के 427 नए मरीज, एक की मौत</p>
अहमदाबाद. प्रदेश में सोमवार को कोरोना के नए 427 मरीजों की पुष्टि हुई है और एक की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 270314 हो गए हैं। जबकि संक्रमण के चलते 4410 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है।
राज्य में नए सामने आए मरीजों में सबसे अधिक 99 अहमदाबाद जिले के हैं। इसके अलावा वडोदरा जिले के 84, सूरत जिले में 64 एवं राजकोट जिले में 50 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना काल में कुल मामले 270314 हो गए हैं। राज्य में सोमवार को अहमदाबाद शहर में कोरोना के कारण एक की मौत के साथ ही अब तक कुल 4410 नागरिक जान गंवा चुके हैं। सोमवार को छह जिलों में कोरोना के एक भी मरीज दर्ज नहीं हुए हैं। इनमें बोटाद, नवसारी, जामनगर, पाटण, पोरबंदर एवं तापी जिले शामिल हैं।

2429 एक्टिव केस, 35 वेंटिलेटर पर
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के कारण अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी 2429 हो गई है। इनमें से 35 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 2394 की हालत स्थिर है। सोमवार को पूरे हुए 24 घंटे में राज्य के 360 नागरिकों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 263475 नागरिक कोरोना को हरा चुके हैं। फिलहाल रिकवरी रेट 97.47 फीसदी हो गई है जो पिछले दिनों से लगातार कम हो रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.