आणंद जिले में कोरोना के 11 नए मरीज

पांच आणंद शहर के

<p>आणंद जिले में कोरोना के 11 नए मरीज</p>
आणंद. जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को जिले में 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से पांच आणंद शहर के हैं। जिले के खंभात में पहले सबसे अधिक कोरोना के मरीज थे लेकिन अब जिले के विविध भागों में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं।
जिले में लॉकडाउन के मुकाबले अनलॉक में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को सामने आए नए 11 मरीजों में से पांच मरीजों की आयु 60 वर्ष से अधिक है। कुल मरीजों में पांच आणंद शहर के विविध स्थलों के हैं जबकि छह जिले के अलग अलग भागों के हैं। इन मरीजों में से नौ को करमसद स्थित कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है जबकि दो को आणंद के जनरल अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीन मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और एक को वेंटीलेटर के माध्यम से उपचार किया जा रहा है। अन्य की हालत स्टेबल बताी जा रही है। जिले में कोरोना के सबसे अधिक मरीज खंभात में सामने आ चुके हैं। इसके बाद अब आणंद शहर में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.