आगरा में खड़े कैंटर में घुसी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, चार की मौत दर्जनभर घायल

— आगरा के छलेसर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती।

<p>Bus accident</p>
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। गुरुवार सुबह कानपुर—आगरा के छलेसर हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े खड़े तरबूजों से लदे कैंटर को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में चार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दर्जन भर यात्री घायल हो गए। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें—

पारस हॉस्पिटल में हुई मरीजों की मौतों को लेकर प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार को घेरा, ट्विट कर बोला हमला

कानपुर से आगरा आ रही थी बस
बुधवार रात्रि एक तरबूजों से भरी कैंटर खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी हुई थी। तभी कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट की रोडवेज बस कैंटर को बचाने के चक्कर में उससे टकराते हुए डिवाइडर में घुस गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय अधिकतर बस में सवार यात्री सो रहे थे। अचानक बस के टकराने पर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर आगरा पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को एसन मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहीं चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें—

फिरोजाबाद में पुलिस थाने के समीप सुनार की दुकान में लूट, चौकीदार की हत्या
इनकी हुई मौत
हादसे में मरने वालों के नाम मनी पत्नी स्वर्गीय गुल निवासी शाहगंज, आगरा, रेशम पत्नी छगन निवासी शाहगंज, आगरा, मंडलेश्वर पुत्र ओमी निवासी विप्रपुर, राजस्थान और नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र मुन्ना सिंह चौहान, निवासी 86 /247 रामपुरवा अनवरगंज, कानपुर नगर बताए गए हैं। इनके अलावा घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि चालक को आगे खड़ा कैंटर नजर नहीं आया। जब दिखा तब तक बस उससे टकरा गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.