आगरा। एसएसपी अमित पाठक ने पिछले साल जब पदभार संभाला था, तब उन्होंने पुलिस विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करने की मुहिम शुरू की थी। इस मुहिम में उन्होंने अब तक करीब सौ ऐसे पुलिसकर्मियों को निलंबित या लाइन हाजिर किया जो काम में लापरवाही के दोषी पाए गए। आगरा में सट्टा बाजार और जुएं को रोकने के लिए उन्होंने कड़े प्रयास किए जो काफी हद तक कारगर साबित भी हुए। सट्टा किंग श्याम बोहरा आज जेल की सलाखों के पीछे हैं। लेकिन, कुछ थानों में आज भी सट्टा का काम बदस्तूर जारी है। एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें सट्टा की खाईबाड़ी करता हुआ युवक देखा जा सकता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक युवक सट्टे के नंबरों को पर्चियों पर लिख रहा है। बताया गया है कि ये वीडियो आगरा के खेरिया मोड थाना क्षेत्र का है।