हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस, एमबीए छात्र की मौत

— आगरा के मनसुखपुरा क्षेत्र का मामला, करंट से कई लोग झुलसे।

<p>electric shock</p>
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। आगरा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस में सवार एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग झुलस गए। घटना से गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाकर मामला शांत कराया।
यह भी पढ़ें—

ताज की खूबसूरती पर कोरोना का दाग, एक बार फिर ताजमहल समेत सभी मॉन्युमेंट्स के दरवाजे बंद

दिल्ली जा रही थी बस
आगरा के थाना मनसुखपुरा निवासी केपी सिंह दिल्ली में ठेकेदारी का काम करते हैं। वह अपने परिवार के साथ गांव में पंचायत चुनाव के वोट डालने आए थे। गुरुवार रात केपी सिंह और उनका 22 वर्षीय बेटा कुलदीप तोमर परिवार के अन्य लोग दिल्ली जाने के लिए प्राइवेट बस में बैठे थे। जैसे ही बस दिल्ली के लिए रवाना हुई। वैसे ही ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से बस का संपर्क हो गया जिससे बस में करंट दौड़ गया। करंट लगते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक ने बस को तेजी से आगे बढ़ाया लेकिन जब तक एमबीए कर रहे छात्र कुलदीप की मौत हो गई जबकि मृतक की भाभी मोहिनी और भतीजी झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में राजाखेड़ा पिनाहट मार्ग पर जाम लगा दिया और विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.